गुवाहाटी, 27 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को कहा कि भाजपा के शासनकाल में असम में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिला है और राज्य का सर्वांगीण विकास पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल रहा है। उन्होंने कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि असम के शहरों और कस्बों में व्यापक बदलाव आए हैं और विकास कार्यों का सीधा लाभ आम लोगों के जीवन में दिखाई दे रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में असम में कई ऐसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं, जिनके बारे में पहले असम के लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। इन परियोजनाओं से राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिली है और विकास की रफ्तार तेज हुई है।
डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने प्रमुख परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल, नामरूप खाद कारखाने के विस्तार तथा जागीरोड में प्रस्तावित सेमीकंडक्टर परियोजना को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं केंद्र सरकार की दीर्घकालिक विकास दृष्टि को दर्शाती हैं।
सेमीकंडक्टर परियोजना को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंक खड़गे द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर के विकास को ध्यान में रखते हुए ही यह परियोजना असम को दी है, जो केंद्र की प्रतिबद्धता को साबित करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजीवन में आए सकारात्मक बदलावों से असम के लोग खुश हैं और इसी भरोसे के साथ राज्य की जनता तीसरी बार भाजपा सरकार को सत्ता में लाएगी।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



