2025 में असम में 95 फीसदी मामलों का निपटारा

गुवाहाटी, 31 दिसंबर (हि.स.)। वर्ष 2025 में असम में दर्ज मामलों के निपटारे में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। विशेष पुलिस महानिदेशक (स्पेशल डीजीपी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने आज बताया कि वर्ष के दौरान राज्य में दर्ज कुल मामलों में से लगभग 95 फीसदी मामलों का निपटारा किया गया।

स्पेशल डीजीपी ने कहा कि वर्ष 2025 में असम में करीब 70 हजार मामले दर्ज किए गए थे। समयबद्ध जांच, नियमित समीक्षा और पुलिस इकाइयों के बीच बेहतर समन्वय के चलते मामलों के निपटारे की दर में सुधार हुआ है।

उन्होंने घोषणा की कि जो पुलिस अधिकारी समय पर और सही तरीके से चार्जशीट दाखिल किए तथा जांच कार्य में बेहतर प्रदर्शन किए, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं, मामलों की जांच या निपटारे में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पुलिस विभाग आपराधिक न्याय प्रणाली को और मजबूत बनाने तथा जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश