जामुगुड़ी में लगी आग, ‘इमर्शन वॉटर हीटर’ से उठी लपटें

नगांव (असम), 12 दिसम्बर (हि.स.)। नगांव जिले के बेबेजिया स्थित जामुगुड़ी इलाके में शुक्रवार को अचानक लगी भीषण आग में एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग ‘इमर्शन वॉटर हीटर’ में आई खराबी से लगी होने की आशंका है। यह घटना मुनज्योति नाथ के घर में हुई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कमरे से अचानक धुआं और लपटें उठने लगीं, जिसके बाद पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि परिवार को भारी संपत्ति का नुकसान झेलना पड़ा है। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश