मोरीगांव (असम), 24 दिसंबर (हि.स.)। मोरीगांव जिले के बरंगाबाड़ी इलाके में मंगलवार देर रात एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर शिव मंदिर की दीवार से जा टकराई।
मृतकों की पहचान विकास दास और अनुपम पातर के रूप में हुई है। दोनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तेज रफ्तार के दौरान मोटरसाइकिल पर से नियंत्रण खो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



