राज्यपाल ने भारतीय विदेश सेवा के ट्रेनी अधिकारियों से की बातचीत

गुवाहाटी, 19 जनवरी (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने साेमवार काे लोक भवन में 2025 बैच के छह भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के ट्रेनी अधिकारियों से बातचीत की।

इस बातचीत के दौरान, राज्यपाल आचार्य ने भारत के वैश्विक हितों को आगे बढ़ाने और देश की डिप्लोमेटिक पहुंच को मजबूत करने में भारतीय विदेश सेवा की अहम भूमिका पर जाेर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्रिय और लोगों पर केंद्रित डिप्लोमेसी पर जाेर देने का जिक्र करते हुए, उन्होंने कहा कि आज भारतीय राजनयिक अंतरराष्ट्रीय पहचान को बढ़ाने और दुनिया भर में पार्टनरशिप को गहरा करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

राज्यपाल ने कहा कि आईएफएस अधिकारी भारत के मूल्यों और संस्कृति के राजदूत के रूप में काम करते हैं और उन्हें व्‍यावसायिक और संवेदनशीलता के साथ राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। उन्होंने ट्रेनी अधिकारियों से संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने और देशों के बीच शांति, सहयोग और आपसी समझ को बढ़ावा देने में योगदान देने का आग्रह किया।

राज्यपाल ने ट्रेनी अधिकारियों को देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक में चुने जाने पर बधाई दी और विश्वास जताया कि वे समर्पण और विशिष्टता के साथ देश की सेवा करते हुए भारत की वैश्विक स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

इस बातचीत कार्यक्रम में राज्यपाल के कमिश्नर और सचिव एस. एस. मीनाक्षी सुंदरम, ट्रेनिंग के उप निदेशक, एएएससी, राजलक्ष्मी बर्मन और लोक भवन के अधिकारी मौजूद थे।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय