खेरनी में हालात धीरे-धीरे सामान्य, दो की मौत, सेना का फ्लैग मार्च

कार्बी आंगलोंग (असम), 24 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के खेरनी में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, रात के दौरान किसी भी स्थान से हिंसक घटना की कोई नई सूचना नहीं मिली है।

स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इलाके में सेना द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है, जबकि अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने खेरनी की घटना को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि वह हर पल स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने संघर्ष में दो लोगों की मौत पर दुख भी जताया है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरमीत सिंह पूरी रात खेरोनी में मौजूद रहकर हालात का जायजा लेते रहे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा डीजीपी पर पथराव किए जाने की भी सूचना है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, खेरनी की घटना में दो प्रशासनिक अधिकारियों सहित करीब 50 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हिंसा में दो लोगों की मौत हुई है।

मृतकों में एक की पहचान विशेष रूप से दिव्यांग सूरज दे के रूप में हुई है, जिनकी एक दुकान में आग लगाए जाने के दौरान जिंदा जलकर मौत हो गई। दिव्यांग होने के कारण वह जलती हुई दुकान से बाहर नहीं निकल सके। इस घटना में सिंथुर तिमुंग नामक एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है।

स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए बुधवार सुबह से सेना द्वारा फ्लैग मार्च किए जाने की बात प्रशासन ने कही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश