कोकराझार सदर थाने घेराव, सड़क जाम

उत्तप्त कोकराझार : कोकराझार सदर थाना घेराव, सड़क जाम ।

-एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ दिनदहाड़े दुष्कर्म की घटना को लेकर कोकराझार सदर शहर में भारी तनाव

कोकराझार (असम), 10 जनवरी (हि.स.)। कोकराझार जिला शहर के पाथरघाट इलाके में आज सुबह एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ दिनदहाड़े दुष्कर्म की घटना के विरोध में शाम के समय स्थानीय लोगों ने कोकराझार सदर थाने का घेराव कर सड़क जाम कर दिया, जिससे माहौल उत्तेजित हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रदर्शनकारी आरोपित को कड़ी सजा देने तथा उसे जनता के हवाले करने की मांग को लेकर कोकराझार सदर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन करते रहे। आक्रोशित लोगों ने दुष्कर्म के आरोपित को जिंदा जलाने अथवा फांसी देने की चेतावनी भी दी। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने थाना के सामने सड़क पर बैठकर कोकराझार–बिलासीपाड़ा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर तीव्र विरोध जताया।

उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह कोकराझार शहर के पाथरघाट में रफीकुल इस्लाम नामक व्यक्ति ने इलाके की एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म किया। धुबड़ी जिले के चापर का निवासी रफीकुल इस्लाम पाथरघाट में असम एजेंसी की सड़क निर्माण परियोजना में मजदूर के रूप में कार्यरत था। पाथरघाट में ही शिविर लगाकर रह रहे रफीकुल इस्लाम ने शनिवार सुबह सड़क पर घूम रही क्षेत्र की माता-पिता से वंचित मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को बहला-फुसलाकर अपने शिविर के कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद कोकराझार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपित रफीकुल इस्लाम को हिरासत में लेकर थाना ले गई। पुलिस उत्तेजित लोगों को समझाकर हालात को सामान्य बनाने में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा