बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या कर जलाने की घटना का समर्थन करने वाला गिरफ्तार

गुवाहाटी, 25 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में एक हिंदू युवक को मारकर जिंदा जलाए जाने की घटना का समर्थन करने के आरोप में असम के दरंग जिले से एक युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान बिलाल अली के रूप में की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित ने सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त घटना का समर्थन किया था, जिसके बाद यह मामला सामने आया। सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से जनाक्रोश फैलने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह गिरफ्तारी की गई है। आरोपित से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हिंसा, नफरत या सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश