गुवाहाटी, 09 जनवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने तकनीकी नवाचार के माध्यम से संरक्षा, सुरक्षा और परिचालन दक्षता बढ़ाने के अपने निरंतर पहलों में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने शुक्रवार काे बताया कि पूसीरे के कटिहार मंडल अंतर्गत न्यू जलपाईगुड़ी डिपो में टावर वैगन पर एक आईपी-आधारित वीडियो सर्विलांस सिस्टम (वीएसएस) सफलता पूर्वक स्थापित किया है। यह सिस्टम वायर्ड और वायरलेस नेटवर्क पर उच्च गुणवत्ता का वीडियो संचारित करने के लिए अत्याधुनिक आईपी कैमरों का इस्तेमाल करता है, जिससे सेंट्रलाइज्ड और रियल-टाइम मॉनिटरिंग संभव होता है। यह पहल डिपो में टावर वैगन के कार्यों की परिचालन संरक्षा, सुरक्षा और प्रभावी पर्यवेक्षण को काफी बेहतर बनाती है।
नव स्थापित वीएसएस प्रणाली से न्यू जलपाईगुड़ी डिपो में महत्वपूर्ण टावर वैगन के गतिविधियों की रियल-टाइम और 24 घंटे मॉनिटरिंग किए जाने से परिचालन संरक्षा और सुरक्षा में काफी सुधार हुआ है, खासकर अनुरक्षण और ओएचई कार्यों के दौरान। यह सिस्टम संभावित खतरों की पहचान करने, सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने और घटना के बाद के विश्लेषण, प्रशिक्षण और निरंतर सुधार के लिए रिकॉर्ड किए गए फुटेज का इस्तेमाल करने में सहयोग करता है। अपने आईपी-आधारित स्केलेबल और आसानी से मेंटेन होने वाले तकनीक के साथ यह पहल सुपरविजन को मजबूत बनाता है, परिसंपत्तियों की सुरक्षा करता है और कार्य बल प्रबंधन को बेहतर बनाता है, जो सुरक्षित, अधिक कुशल और विश्वसनीय रेल संचालन के प्रति पूसीरे के सक्रिय दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है।
ये उपलब्धियां लगातार तकनीकी अपग्रेडेशन, बेहतर संरक्षा मानकों और कुशल परियोजना निष्पादन के प्रति पूसीरे की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता हैं, जो पूरे क्षेत्र में विश्वसनीय, सुरक्षित और सुदृढ़ रेल सेवाओं में योगदान करता है। --------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



