बाइहाटा में गौ-तस्करों पर पुलिस की गोलीबारी, तीन गिरफ्तार

कामरूप (असम), 28 दिसंबर (हि.स.)। बाइहाटा इलाके में गौ-तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस को गोली चलानी पड़ी। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एक वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, जिसमें अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। खुद को घिरता देख तस्करों ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी। इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

पुलिस ने मौके से तीन गौ-तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया है। इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश