राइजर पदुलित राइजर कांग्रेस अभियान का गुवाहाटी में होगा समापन

- कांग्रेस 10-11 जनवरी को जाने-माने लोगों, पार्टियों और संगठनों से लेगी राय

गुवाहाटी, 07 जनवरी (हि.स.)। राइजर पदुलित राइजर कांग्रेस अभियान के तहत, बुधवार काे निचले असम के अलग-अलग हिस्सों से, जिसमें नलबाड़ी और रंगिया शामिल हैं, लोगों की राय इकट्ठा की गई। रंगिया में, मैनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन प्रद्युत बोरदोलोई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कामरूप (ग्रामीण) जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रांजित चौधरी की पहल पर, स्थानीय पार्टी और सामाजिक संगठनों, जानी-मानी हस्तियों और वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत की। पूर्व सांसद अब्दुल खालेक भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) मुख्यालय राजीव भवन द्वारा जारी एक बयान में यह बताया गया है कि 6 जनवरी को, रिपुन बोरा के नेतृत्व में राइजर पदुलित राइजर कांग्रेस अभियान में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने होजाई जिले में लोगों की राय इकट्ठा की थी। यह अभियान 10 और 11 जुलाई को समाप्त होगा, जिसके दौरान इन दो दिनों में गुवाहाटी में बड़े पैमाने पर लोगों के सुझाव और राय इकट्ठा किए जाएंगे।

कामरूप (मेट्रो) जिला कांग्रेस की पहल पर, गुवाहाटी में विभिन्न पार्टी और सामाजिक संगठनों, नागरिक निकायों, छात्र और युवा समूहों, बुद्धिजीवियों और वरिष्ठ पत्रकारों के साथ बातचीत की जाएगी। इन बातचीत में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई, विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया और मैनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन प्रद्युत बोरदोलोई शामिल होंगे।

कांग्रेस ने बताया है कि पत्रकारों, लेखकों और बुद्धिजीवियों के साथ-साथ प्रमुख राष्ट्रीय संगठनों, जिनमें ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) शामिल है, से 10 और 11 तारीख को होने वाली चर्चाओं में भाग लेने के लिए पहले ही संपर्क किया जा चुका है। गुवाहाटी में, मैनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन प्रद्युत बोरदोलोई ने लगभग 100 जानी-मानी हस्तियों से कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल करने के लिए सुझाव देने का अनुरोध किया है।

मैनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन ने उन लोगों के घरों या कार्यस्थलों पर जाने का भी प्रस्ताव दिया है जो बैठकों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं और उनसे अपनी राय लिखित में देने का अनुरोध किया है। आज जारी बयान में, बोरदोलोई ने कहा कि इस बार कांग्रेस का घोषणापत्र लोगों का घोषणापत्र होगा। उन्होंने कहा कि राज्य की आबादी के सभी वर्गों की राय को शामिल करके तैयार किया गया घोषणापत्र जल्द ही जनता के सामने पेश किया जाएगा।

ज्ञात हो कि आने वाले दिनों में राज्य में विधानसभा के चुनाव का औपचारिक रूप से बिगुल बजने जा रहा है। इसके मद्देनजर सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गयी हैं। कांग्रेस पार्टी का यह अभियान भी उसी चुनावी रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय