ओलंपिक मार्ग मजबूत करने की दिशा में असम का कदम, आईआईएस के साथ कोचिंग व प्रतिभा पहचान कार्यक्रम
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
गुवाहाटी, 19 जनवरी (हि.स.)। असम सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (आईआईएस) के सहयोग से गुवाहाटी में 18 से 23 जनवरी तक कोचेस ओरिएंटेशन एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम तथा टैलेंट आइडेंटिफिकेशन पहल शुरू की है।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व ओलंपियन और आईआईएस एथलेटिक्स के हेड कोच ट्रॉय डगलस कर रहे हैं। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के कोच डॉ. क्लाउस बार्टोनिएट्ज़ भी विशेष सत्रों में शामिल हैं। राज्य भर से चयनित 150 अंडर-18 खिलाड़ी और सात जिलों के 11 कोच वर्ल्ड एथलेटिक्स आधारित पाठ्यक्रम के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं।
इस पहल का उद्देश्य असम में एथलेटिक्स को मजबूत करना है। इसके तहत गुवाहाटी में एक सैटेलाइट एथलेटिक्स सेंटर स्थापित करने की योजना है, जिससे उभरते खिलाड़ियों के लिए दीर्घकालिक ओलंपिक मार्ग तैयार हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



