जंगली हाथी के हमले में वन कर्मी समेत दो की मौत

तामुलपुर (असम) 31 दिसंबर (हि.स.)। तामुलपुर जिले के खैरानी इलाके में जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने बुधवार को बताया कि खाद्य की तलाश में खैरानी के रियासी इलाके में घुस आये जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान वन कर्मी संजू इस्लारी और एक ग्रामीण तपन तिमसीनाई के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कुमारीकाटा पुलिस और वन विभाग की एक टीम पहुंची। पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वन विभाग द्वारा लापरवाही बरते जाने की वजह से यह हादसा हुआ। समय रहते अगर वन विभाग की टीम जंगली हाथी को जंगल की ओर खदेड़ देती तो यह हादसा नहीं होता। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी