असम में ट्रिपल मर्डर: धिंग में व्यक्ति ने की पत्नी और दो बेटियों की हत्या

नगांव (असम), 19 दिसंबर (हि.स.)। असम के नगांव जिले के धिंग थाना क्षेत्र अंतर्गत काछखाटी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित की पहचान एमदादुल इस्लाम के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि आरोपित ने रात के समय सभी के सोते हुए अवस्था में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह को हत्या का कारण बताया जा रहा है।

पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश