अटल बिहारी वाजपेयी एक महान विचारक, कवि, साहित्यकार और राष्ट्रनिर्माता : सीमा द्विवेदी
- Admin Admin
- Dec 25, 2025



जौनपुर ,25 दिसंबर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में 19 से 25 दिसंबर तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी पर आयोजित सुशासन सप्ताह का समापन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में एक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरित की गईं और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
सामाजिक सरोकार के तहत राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने पांच दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरित कीं। कार्यक्रम के दौरान सेल्फी प्वाइंट का भी उद्घाटन किया गया और विभिन्न विभागीय स्टॉलों के माध्यम से आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी को देश का महान नेता, कवि, साहित्यकार और कुशल प्रशासक बताया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने देश को परमाणु शक्ति संपन्न बनाकर विश्व मंच पर भारत की सशक्त पहचान स्थापित की। उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अंत्योदय योजना और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी ऐतिहासिक पहलों का भी उल्लेख किया, जिन्होंने देश के विकास की मजबूत नींव रखी।राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को एक महान विचारक, कवि, साहित्यकार और राष्ट्रनिर्माता बताया। उन्होंने अटल जी से जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि उनमें सरलता, आत्मीयता और जनसरोकारों के प्रति गहरी संवेदना थी। उन्होंने यह भी कहा कि अटल जी की राजनीति मूल्यों, मर्यादाओं और शुचिता पर आधारित थी, और वे अजातशत्रु थे।जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन को अपने जीवन का आधार बनाया और कभी भी मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं किया।इस मौके पर विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। साथ ही ठंड से बचाने के लिए गरीबों को कंबल वितरित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव



