अमेठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर की 55 लाख रुपए की अवैध संपत्ति जब्त

अमेठी, 13 जनवरी (हि.स.)। अमेठी जनपद में अपराध और मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अमेठी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना इन्हौना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी मो. वकील द्वारा चोरी और एनडीपीएस एक्ट से अर्जित की गई करीब 55 लाख रुपये मूल्य की अवैध संपत्ति को जब्त किया है। इस कार्रवाई से जिले के अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में मंगलवार को की गई। थाना इन्हौना में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 32/25, धारा 23(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त मो. वकील पुत्र स्वर्गीय शरीफ, निवासी वार्ड कुरैशी, मकान नंबर 123, थाना हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी की अवैध संपत्तियों को जब्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मो. वकील एक शातिर और आदतन अपराधी है, जो गैंग लीडर के रूप में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी, मादक पदार्थों के अवैध संव्यवहार और अन्य समाज विरोधी गतिविधियों में लंबे समय से संलिप्त रहा है। जांच में सामने आया कि उसने अपराध से अर्जित धन से तीन प्लॉट खरीदे थे, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख रुपये है। यह संपत्तियां उसने अपने परिजनों के नाम पर कराई थीं, जिन्हें अब विधिक प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया है। मो० वकील के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट, बीएनएस और यूपी गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज राकेश कुमार सिंह और थानाध्यक्ष इन्हौना विवेक कुमार सिंह अपनी टीम के साथ शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इससे अपराधियों में भय और आम जनता में कानून के प्रति विश्वास मजबूत होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी