चित्तौड़गढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। शहर में दो दिन पूर्व राजीव गांधी पार्क के पास हफ्ता वसूली के लिए हाथ ठेले पर तोड़फोड़ और मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसी चौराहे पर आरोपियों का जुलूस निकाला, जहां इन्होंने तोड़फोड़ की थी। इससे कि लोगों में अपराधियों का खौफ खत्म हो। आरोपियों ने 200 रुपए की रंगदारी के लिए एक हाथ ठेले पर तोड़ फोड़ की थी।
पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ बृजेश सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व राजीव गांधी पार्क के यहां हाथ ठेला चलाने वाले शंकरलाल डांगी ने थाने पर रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसके यहां पिछले कुछ समय से मोहन, धनराज, उदयराम गुर्जर सहित नेनू, राहुल जायसवाल और अन्य 7-8 व्यक्ति लगातार धमकियां देकर वसूली में लगे है। उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर कई बार 200-200 रुपए की वसूली भी की है। मंगलवार रात को आरोपित ने प्रार्थी के चेतक पानी-पुड़ी के ठेले पर हमला कर दिया। आरोपियों ने ठेले में जमकर तोड़फोड़ कर सड़क पर सामान बिखेर दिया। बाद में आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। सीसी टीवी फुटेज एवं रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को नामजद किया। मामले में पुलिस ने आरोपित उदयलाल गुर्जर, दिनेश भील व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनसे अनुसंधान में जुटी ही है। हमले के अन्य आरोपियों को नामजद कर तलाश में जुटी हुई है। हमले में प्रयुक्त हथियार बरामद के भी प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस उप अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने उदयलाल गुर्जर को हमले के कुछ देर बाद ही पकड़ लिया था। शेष को नामजद कर तलाश शुरू की थी। अब तक पुलिस उदयलाल गुर्जर सहित घनश्याम गिरी, ईश्वर व दिनेश भील को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य को भी नामजद कर लिया है। मोहन गुर्जर सहित अन्य की तलाश जारी है।
पार्क के पास से पैदल निकाला जुलूस
हफ्ता
जनता में अपराधियों का खौफ खत्म करने के लिए जुलूस भी निकाला गया। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई। यहां अपराधियों से पूछताछ की गई। बाद में इन्हें सेंती पुलिस चौकी लाए। यहां से राजीव गांधी पार्क तक पैदल लेकर आए। इस दौराज लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसके फोटो और वीडियो भी बनाए। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक बृजेश सिंह, सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। आरोपियों ने जहां तोड़ फोड़ की उस हाथ ठेले तक आरोपियों को ले जाया गया। पूरे जुलूस में अपराधी हाथ जोड़ कर यही बोलते रहे कि माफ कर दो, गलती हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल



