कूचबिहार, 07 जनवरी (हि. स.)। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में अभी से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इलाके में राजनीतिक पकड़ बनाए रखने को लेकर सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच बार-बार टकराव की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस पर अपनी एक सांगठनिक बैठक के दौरान हमला करने का आरोप लगाया है। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, बुधवार को दिनहाटा के रथबाड़ी घाट के पेटला इलाके में विधानसभा स्तर की एक सांगठनिक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के साथ-साथ वहां दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। आरोप है कि इसी दौरान तृणमूल समर्थित असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया। मंच पर रखी प्लास्टिक की कुर्सियां, टेबल, खाना पकाने के बर्तन, यहां तक कि सामने खड़ी मोटरसाइकिल और साइकिलों को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इलाके में वर्चस्व को लेकर दोनों राजनीतिक दलों के बीच यह झड़प हुई। भाजपा नेताओं का दावा है कि हमलावरों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वे मौके से फरार हो गए।
इस घटना को लेकर भाजपा के कूचबिहार जिलाध्यक्ष अभिजीत बर्मन ने कहा कि कुछ दिन पहले भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की सभा सफल रही थी, जिसके बाद तृणमूल के असामाजिक तत्व इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को डराने-धमकाने में जुट गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिनहाटा विधानसभा क्षेत्र के छोटे बोयालमारी रथबाड़ी घाट, पेटला इलाके में आयोजित बैठक पर सुनियोजित हमला किया गया, जिसमें कुर्सी-टेबल, दो मोटरसाइकिलें, रसोई के बर्तन और मंच तक तोड़ दिए गए।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है। दिनहाटा-1 ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष सुधांशु राय ने कहा कि उनकी पार्टी का इस तरह की किसी अशांति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा की बैठक पर हम हमला क्यों करेंगे? उनके खाने-पीने का सामान क्यों नष्ट करेंगे? यह सब भाजपा का नाटक है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शुरुआत से ही तृणमूल पर आरोप लगाती आ रही है और इस तरह के आरोप लगाकर प्रचार में बने रहना चाहती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



