थानेदार पर हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

Photo

बाेकाराे, 29 दिसंबर (हि.स.)। बोकारो जिले के चास (मुख्यालय) थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपिताें को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान पूर्व मुखिया शिवलाल केवट, लक्ष्मण केवट, रंजीत केवट और मंटू गोप के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन सभी पर चास (मु.) थाना प्रभारी प्रकाश मंडल सहित पुलिस बल पर पथराव और लाठी-डंडों से हमला करने का आरोप है, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घटना के संबंध में चास के डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुपुनकी आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इसी दौरान सूचना मिली कि फोरलेन से आश्रम जाने वाली सड़क पर कुछ लोग राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के लिए जब थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, तो उन पर अचानक हमला कर दिया गया।

हमला इतना उग्र बताया जा रहा है कि आत्मरक्षा में थाना प्रभारी को अपनी पिस्टल तक निकालनी पड़ी। स्थिति बिगड़ने पर आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और हालात पर काबू पाया गया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं, जेल भेजे गए पूर्व मुखिया शिवलाल केवट के पुत्र ने आरोप लगाया है कि वे इस घटना में बेगुनाह हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच कानून के अनुसार की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार