मुर्शिदाबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। मुर्शिदाबाद के जलंगी थानांतर्गत बिदुपुर कॉलोनी निवासी बुजुर्ग की बैंगन तोड़ने काे लेकर हत्या कर दी गई। विवाद में मामले में भाई और भतीजे पर हत्या का अराेप है। यह घटना गुरुवार सुबह की है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय शाह जमाल मंडल के तौर पर हुई है।
ग्रामीणाें के मुताबिक, जमाल गुरुवार सुबह अपने बड़े भाई नजीर मंडल के घर के पास लगे पेड़ से बैंगन तोड़ रहा था। इस बात को लेकर उनके अपने छोटे भाई अशरफुल और भतीजे इनामुल से तीखी बहस हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान अशरफुल और इनामुल ने घर में पड़े लोहे के पाइप से जमाल के सिर पर वार कर दिया। जमाल रक्तरंजित होकर वहीं गिर पड़े। परिवार वालों और पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से आरोपित फरार हैं। उनकी तलाश में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा



