दिनदहाड़े व्यापारी से ढाई लाख की उठाईगिरी, केमिकल छिड़ककर दिया वारदात को अंजाम
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
रायगढ़, 30 नवंबर (हि.स.)। शहर में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए आज रविवार काे एक व्यापारी से ढाई लाख रुपये की रकम पार कर दी। घटना केवड़ाबाड़ी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की मुख्य शाखा के सामने घटित हुई, जहां बदमाशों ने बेहद चालाकी और साहस के साथ घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार पुराने शनि मंदिर क्षेत्र के ड्राई फ्रूट व्यापारी अजय राठौर बैंक के एटीएम में साढ़े 5 लाख रुपये जमा कराने पहुंचे थे। वे लगभग ढाई से तीन लाख रुपये जमा कर चुके थे। शेष बची ढाई लाख की रकम वे स्कूटी की डिक्की में रख रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति पीछे से आकर उन पर केमिकल छिड़ककर हमलावर हो गया।
केमिकल लगते ही व्यापारी के शरीर में तेज जलन होने लगी और वे घबरा गए। इसी दौरान बदमाशों ने मौका पाकर डिक्की से ढाई लाख रुपये निकाल लिए और वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपित ने काले रंग का जैकेट पहना हुआ था।
पीड़ित ने तत्काल कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है। फुटेज के आधार पर आरोपिताें की पहचान की जा रही है। पुलिस ने शहर में घेराबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान



