ऑडी हिट एंड रन मामला: मुख्य आरोपी की मदद करने वाले पांच गिरफ्तार

जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। राजधानी के पत्रकार कॉलोनी थाना इलाके में हुए चर्चित ऑडी हिट एंड रन मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी की मदद करने वाले एक डॉक्टर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने दिनेश रणवां (ड्राइवर) को फरार करवाने, छिपाने, गाड़ी और आर्थिक रूप से मदद की थी। हालांकि हादसे के समय ऑडी कार चला रहा मुख्य आरोपी दिनेश रणवां अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि हादसे के वक्त ऑडी कार में सवार मुकेश कुमार रणवां और पप्पू चौधरी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। । जिसमें एक मुकेश वर्तमान में पुलिस विभाग के निर्भया स्क्वॉड में कॉन्स्टेबल के रूप में जयपुर में तैनात है। वहीं मुख्य आरोपी दिनेश को फरार कराने और छुपाने में मदद करने के आरोप में डॉ. अशोक मीणा, सुमित कुमार, भागचंद, शिवराज और नितिन को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों ने दिनेश को घटनास्थल से भगाने, छुपाने तथा वाहन और नकदी मुहैया कराने में भूमिका निभाई।

पुलिस ने इस मामले में अब तक दो वाहन जब्त किए हैं। इनमें एक वह ऑडी कार शामिल है, जिससे हादसा हुआ था, जबकि दूसरी वह कार है, जिससे मुख्य आरोपी दिनेश घटनास्थल से फरार हुआ था।

पुलिस के अनुसार 9 जनवरी की रात मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी के खरबास सर्किल पर तेज रफ्तार ऑडी कार ने थड़ी-ठेलों को टक्कर मारते हुए 16 लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर घायलों का सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है। घटना के समय कुछ लोग वहां काम कर रहे थे और कुछ भोजन कर रहे थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

अब तक की जांच में सामने आया है कि कार चालक दिनेश शराब के नशे में धुत था और अत्यधिक तेज गति से वाहन चला रहा था। बेकाबू कार ठेलों में घुस गई और लोगों को कुचलती चली गई। मौके पर जमा भीड़ का फायदा उठाकर दिनेश फरार हो गया। इसके बाद उसने अपने परिचित डॉ. अशोक मीणा को फोन किया, जिन्होंने उसे कार में बैठाकर रिंग रोड तक छोड़ा। इसके बाद से दिनेश फरार है और उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया है।

वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी (कार चलाने वाले) दिनेश रणवा (32) के सभी बैंक खाते सीज कर दिए। इसमें उसकी कंपनी के खाते भी शामिल हैं। दिनेश की सोलर से जुड़ी कंपनी है। पुलिस दिनेश रणवा को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

पत्रकार कॉलोनी थानाधिकारी मदन कड़वासरा ने बताया कि पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें अलग-अलग स्थानों से पकड़ा है। वहीं मामले की जांच अभी जारी है और जरूरत पड़ने पर अन्य धाराओं में भी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना के समय वाहन कौन चला रहा था और क्या शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया गया था। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश