शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही, डीएम ने अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश

औरैया, 23 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग की। इस दौरान कई विभागीय अधिकारियों के मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में रुचि न लेने तथा संतुष्टि प्रतिशत कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। दिसंबर माह का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की।

उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई, कृषि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, जल निगम, लोक निर्माण, परिवहन, बाल विकास, ग्राम्य विकास सहित अनेक विभागों के अधिकारियों की कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए माह दिसंबर का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि बार-बार चेतावनी के बावजूद जनसमस्याओं का सही निस्तारण न होना अत्यंत गंभीर विषय है, जिससे आम जनता परेशान होती है। इससे जिले की रैंकिंग भी प्रभावित होती है। उन्होंने सभी अधिकारियों को 70 प्रतिशत से अधिक संतुष्टि स्तर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मिशन समाधान कार्यक्रम की समीक्षा में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग से अपेक्षा जताई कि गुरुवार को थाना स्तर पर पुलिस की दो टीमें राजस्व टीम के साथ भेजी जाएं, ताकि विवादों का मौके पर निष्पक्ष निस्तारण हो सके। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लंबित आवेदनों का शीघ्र सत्यापन कर पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के निर्देश भी दिए।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार