सौथरा मार्ग किनारे रिक्शा चालक का शव मिलने से सनसनी, मौत से परिवार में कोहराम
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
औरैया, 25 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सहायल थाना क्षेत्र अंतर्गत सौथरा मार्ग पर गुरुवार सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों द्वारा शव देखे जाने के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सहायल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान पिंटू राजपूत पुत्र देवेंद्र सिंह, निवासी फतेहपुर थाना सहार, जनपद औरैया के रूप में हुई। पहचान होते ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि पिंटू राजपूत ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। वह रोज की तरह बुधवार की रात घर से निकला था और उसी रात उसकी परिजनों से फोन पर बातचीत भी हुई थी। बातचीत के बाद वह घर वापस नहीं पहुंचा, जिससे परिजन चिंतित थे। गुरुवार सुबह सौथरा मार्ग किनारे उसका शव मिलने की खबर से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
मौके पर ही मृतक का ई-रिक्शा भी खड़ा मिला, जिससे कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। हालांकि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
बताया गया कि मृतक अपने पीछे परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर बताई जा रही है, ऐसे में पिंटू की अचानक मौत से परिवार के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। गांव और आसपास के लोगों में भी इस घटना को लेकर शोक का माहौल है।
इस संबंध में सहायल थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



