नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में सोलर पैनल व रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य

औरैया, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक साेमवार काे करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका, नगर पंचायत एवं विनियमित क्षेत्र में स्वीकृत होने वाले सभी नए आवासीय नक्शों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का प्रावधान तथा छत पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य किया जाए। इस संबंध में अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पंचायत के अवर अभियंता को बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कराने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि सोलर पैनल से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी प्राप्त होता है। परियोजना अधिकारी नेडा ने बताया कि जनपद में अब तक 1679 सोलर पाॅवर प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं तथा 300 अन्य उपभोक्ताओं के यहां स्थापना की प्रक्रिया जारी है। जिलाधिकारी ने माह के अंत तक 2000 का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निष्क्रिय वेंडरों को चिन्हित कर हटाने, बैंकों से ऋण संबंधी समस्याओं के समाधान तथा विद्युत बिल, मीटर व स्मार्ट मीटर से जुड़ी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व वेंडर उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार