ककोर बंबा के पास खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
औरैया, 19 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के थाना दिबियापुर क्षेत्र के अंतर्गत ककोर बंबा के पास खेत में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रात्रि डायल 112 के माध्यम से सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सूचना प्राप्त होते ही थाना दिबियापुर पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके से आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए हैं और मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है।
मृतक की पहचान अनुज उर्फ छोटू पुत्र उपेंद्र बाबू, निवासी तुलसीपुर, थाना फफूंद, जनपद औरैया के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और हर बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



