औरैया, 19 जनवरी (हि. स.) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सोमवार तड़के बड़ी कार्रवाई की गई। कोतवाली औरैया पुलिस टीम की जालौन रोड स्थित बीबीएस स्मृति स्कूल के पास एक शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गौवध के मामले में वांछित 25,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त आमिर पुत्र शबीर निवासी खानपुर, थाना कोतवाली औरैया को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग चार बजे देवकली चौकी क्षेत्र में मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लग गई।
गोली लगने से घायल अभियुक्त को मौके पर ही काबू कर लिया गया। पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल औरैया भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त आमिर पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था और उस पर गौवध से जुड़े मामलों में वांछित होने के चलते ₹25,000 का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ के बाद अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



