पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर चोर गिरफ्तार, दो घायल

औरैया, 08 जनवरी (हि. स.) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुदरकोट, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी के एक मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस दौरान दो अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी बिधूना भेजा गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई गई है।

बिधूना सीओ पुनीत मिश्रा ने बताया कि 2 जनवरी को थाना कुदरकोट क्षेत्र में एक ज्वैलर्स की दुकान से आभूषण चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई थी। मामले के शीघ्र अनावरण के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। इसी क्रम में गुरुवार की तड़के करीब 4 बजे एरवाकटरा–कुदरकोट मार्ग पर सूत्यानी मोड़ के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया। कार सवारों ने भागने की कोशिश की और अनियंत्रित होकर वाहन खंभे से टकरा गया।

कार से उतरते ही अभियुक्तों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें विमल के दाहिने पैर और रामू उर्फ छोटू के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि तीसरे अभियुक्त सचिन को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचे .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस, एक कार तथा चोरी किए गए आभूषण बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में विमल और रामू पर पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार