दिबियापुर में पुलिस मुठभेड़: शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
औरैया, 14 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में रात्रिगश्त व पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कंचौसी की ओर से विझाई पुल के पास सामने से आ रही दो संदिग्ध बाइकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को प्रातः तीन बजे दिबियापुर थाना पुलिस की शातिर चोरों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरे को दबोच लिया गया।
सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार तड़के करीब तीन बजे यह मुठभेड़ दिबियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विझाई पुल के पास हुई।पुलिस को देखते ही एक बाइक सवार युवक ने अचानक पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें बाइक पर सवार शातिर बदमाश शिवम पाल पुत्र प्रमोद, निवासी थाना फफूँद, औरैया के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान एक अन्य चोर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरी बाइक पर सवार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
घायल बदमाश को पहले दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया।
घटनास्थल से एक तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग और गश्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



