पाैधराेपण, पर्यावरण व गंगा संरक्षण को लेकर डीएम सख्त
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
कचरा प्रबंधन और एसटीपी कार्य में तेजी के निर्देश।
औरैया, 26 दिसंबर (हि. स.)। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला पाैधरोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की संयुक्त समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता बताते हुए सभी विभागों को निर्देश दिए कि पाैधरोपण हेतु प्रत्येक गौशाला से गोबर खाद लेना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधों का संरक्षण ऐसे किया जाए जैसे एक बच्चे की देखभाल की जाती है, तभी पाैधरोपण का वास्तविक उद्देश्य पूरा होगा। प्रत्येक गौशाला में मियावाकी पद्धति से पाैधरोपण कराने के भी निर्देश दिए गए।
समीक्षा के दौरान नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों द्वारा कचरा प्रबंधन पर संतोषजनक कार्य न किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी नगर निकाय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की समुचित एवं प्रभावी व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जनपद में निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनपद से प्रवाहित यमुना नदी में किसी भी प्रकार के अपशिष्ट जल के प्रवाह को रोकते हुए जीरो डिस्चार्ज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान जिला गंगा समिति द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत हुई चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी सी.पी. सिंह, जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, खंड विकास अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



