एसआईआर में गणना प्रपत्रों के वितरण-संग्रहण में राजनीतिक दल करें सहयोग : डीएम
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
औरैया, 27 नवंबर (हि.स.)। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम में पारदर्शिता और मतदाताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में राजनीतिक दलों के साथ गुरुवार काे बैठक की। उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 100 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया जा चुका है। वहीं संग्रहण और डिजिटाइजेशन में विधानसभा बिधूना ने 78 फीसदी, दिबियापुर ने 76 प्रतिशत और औरैया ने 72 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है।
डीएम ने कहा कि कुछ मतदाताओं तक गणना प्रपत्र नहीं पहुंच पाए हैं। जबकि बीएलओ द्वारा तीन बार घर-घर भ्रमण, माइक घोषणा और प्रयासों के बावजूद भी संपर्क नहीं हो सका, ऐसे मतदाताओं की बूथवार सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे बीएलए के माध्यम से सहयोग कर सकें।
उन्होंने मृतक, स्थायी स्थानांतरित व डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भी दलों को उपलब्ध कराने की बात कही। डीएम ने स्पष्ट किया कि 21 वर्ष से अधिक आयु वाले जिन लोगों को गणना प्रपत्र नहीं मिले हैं, वे आगामी सूची प्रकाशन के बाद फॉर्म 6 व 8 भरकर अपना नाम जुड़वा सकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



