गेहूं के खेत किनारे नीम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मचा कोहराम

औरैया, 18 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सुअटपुर गांव में शनिवार देर रात एक 20 वर्षीय युवक का शव गेहूं के खेत के किनारे नीम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान सुअटपुर निवासी विवेक उर्फ प्रवीण (20) पुत्र आदिराम के रूप में हुई है। वह मुकेश सिंह यादव महाविद्यालय में बीएससी का छात्र था। मृतक के पिता आदिराम सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिजनों के अनुसार विवेक पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करता था और उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह करीब एक माह पहले राजस्थान से घर लौटा था।

बताया गया कि शनिवार शाम विवेक पड़ोसी गांव नगला भोज स्थित डेयरी पर दूध देकर घर आया था। इसके बाद शौच जाने की बात कहकर खेतों की ओर चला गया। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन करते हुए परिजन गांव के वरनाम सिंह के खेत तक पहुंचे, जहां नीम के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। इसके बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी।

सूचना मिलते ही अजीतमल कोतवाली के क्राइम प्रभारी रामचंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में लिया और पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की। घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

अजीतमल क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार गंगवार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार