हंदवाड़ा में कोचिंग सेंटर्स को हीटिंग व्यवस्था अनिवार्य करने का आदेश

जम्मू,, 01 जनवरी (हि.स.)। हंदवाड़ा के तहसीलदार ज़ीशान खान ने क्षेत्र में चल रहे सभी कोचिंग सेंटर्स को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सर्द मौसम को देखते हुए छात्रों के लिए उचित हीटिंग व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जिन कोचिंग संस्थानों में इन निर्देशों का उल्लंघन पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसमें परिसर को सील करना भी शामिल है। तहसीलदार ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जाएगा और सभी संचालकों को तुरंत इन आदेशों का पालन करने के लिए कहा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता