अवैध रूप से गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने गाड़ियों का किया चालान
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
मुरादाबाद, 28 नवम्बर (हि.स.)। नगर निगम मुरादाबाद के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि निगम के प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार में अवैध रूप से गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
सूचना पर पहुंची टीम ने सात गाड़ियों का चालान किया और उनसे जुर्माने के एवज में सात हजार रुपये की वसूली की। इसके अलावा एक दर्जन के करीब गाड़ियों को क्रेन की मदद से पार्किंग स्थल पर पहुंचाया गया। इन सभी वाहन मालिकों से भी जुर्माना वसूलकर उन्हें गाड़ियां वापस दी गई।
बुधबाजार में मुख्य मार्ग पर दुकान लगाने वाले आधा दर्जन दुकानदारों के सामान जब्त किए गए और उन्हें लिखित रूप से माफी मांगने के बाद सामान लौटाए गए। टीम ने दिल्ली रोड पर दुकान लगाने वाले अन्य रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को भी पीछे की ओर धकेला। कार्रवाई के दौरान स्मार्ट सिटी के सुधीर कुमार, प्रवर्तन दल के राकेश कुमार, नईम हैदर, संजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



