देश की राजनीति में नफरत घोल रही हैं दक्षिणपंथी ताकतें : अभिषेक बनर्जी
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
कोलकाता, 26 दिसंबर (हि. स.)। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को देश की दक्षिणपंथी ताकतों पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे धर्म की आड़ में नफरत फैलाकर भारत के माहौल को जानबूझकर जहरीला बना रही हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में दलितों, अनुसूचित जनजातियों और अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं, जो लोकतंत्र और संविधान दोनों के लिए खतरा हैं।
अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक पुराना वीडियो साझा किया। इस वीडियो में तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ मंच पर बैठे दिखाई देते हैं। वीडियो में अटल बिहारी वाजपेयी शासकों को राजधर्म निभाने की सीख देते हुए कहते हैं कि राजा या शासक को जन्म, जाति या धर्म के आधार पर अपने नागरिकों के बीच कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए।
अभिषेक बनर्जी की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है, जब ओडिशा के संबलपुर में बुधवार को भीड़ हिंसा में मारे गए पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के प्रवासी मजदूर जुएल शेख का शव शुक्रवार को उसके गांव लाया गया। ओडिशा पुलिस ने इस घटना को व्यक्तिगत विवाद का परिणाम बताया है, लेकिन हमले के एक प्रत्यक्षदर्शी और घायल मजदूर का आरोप है कि पश्चिम बंगाल से आए मजदूरों से उनकी नागरिकता साबित करने को कहा गया और उन्हें बांग्लादेशी होने के शक में निशाना बनाया गया।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि देश का माहौल जानबूझकर बिगाड़ा जा रहा है। सत्ता के नशे में चूर दक्षिणपंथी ताकतें डर, भीड़ हिंसा, धमकियों और नफरत के जरिए कमजोर वर्गों पर हमले कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब सत्ता में बैठे लोग ही हिंसा के दोषियों को संरक्षण देते हैं, तब दंड से मुक्ति सरकारी नीति बन जाती है।
तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह शासन नहीं बल्कि नैतिक पतन है। ऐसे हमले असंवैधानिक और गैरकानूनी हैं तथा भारत की मूल भावना, विविधता में एकता, को तोड़ते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि आज की चुप्पी कल की भागीदारी मानी जाएगी और इतिहास इसे कभी माफ नहीं करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



