विधानसभा चुनाव को लेकर अभिषेक बनर्जी का दावा - 2021 से एक सीट ज्यादा जीतेगी तृणमूल

कोलकाता, 02 जनवरी (हि.स.)।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने दावा किया है कि पार्टी पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में 2021 के मुकाबले कम से कम एक सीट ज्यादा जीतेगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य में किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण पूरी तरह अव्यवस्थित था और इसी प्रक्रिया के चलते कई लोगों की जान चली गई।

अभिषेक बनर्जी ने यह बात शुक्रवार अपराह्न डायमंड हार्बर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतों के खिलाफ उनकी लड़ाई आज से शुरू हो रही है और परिणाम सबके सामने होगा। उन्होंने भरोसे के साथ कहा कि तृणमूल कांग्रेस 2021 की अपनी सीटों की संख्या से आगे जाएगी।

चुनाव आयोग ने 16 दिसंबर को विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद पश्चिम बंगाल की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की थी। इस सूची में मौत और पलायन जैसे कारणों का हवाला देते हुए 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए गए थे।

सभा के दौरान अभिषेक बनर्जी ने तीन लोगों को मंच पर बुलाया, जिनमें एक महिला भी शामिल थी। उन्होंने दावा किया कि इन लोगों को ड्राफ्ट मतदाता सूची में मृत बताया गया है। मंच से उन्होंने सवाल किया कि अगर ये लोग मृत घोषित किए जा चुके हैं तो आज यहां उनके सामने कैसे मौजूद हैं?

अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची के नाम पर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है और यह पूरी प्रक्रिया लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़क से लेकर हर मंच पर संघर्ष जारी रखेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर