सर्दी में शीत लहर के संपर्क से बचें -डॉ पवार जिला सर्जन ठाणे
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
मुंबई,16 दिसंबर ( हि.स.) । ठाणे जिले में सर्दी शुरू होते ही सर्दी, खांसी, बुखार, एलर्जी और स्किन की बीमारियों से परेशान मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। ठाणे डिस्ट्रिक्ट सिविल हॉस्पिटल समेत अलग-अलग सरकारी अस्पतालों के आउटपेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) में हर दिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए भर्ती हो रहे हैं। ठंडी हवा, सुबह कोहरा और बढ़ते एयर पॉल्यूशन से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है, इसलिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने अलर्ट जारी किया है।
ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी, उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर, शहापुर, मुरबाद और पालघर बॉर्डर के पास के इलाकों में सुबह कोहरा और रात में धुंध ज्यादा महसूस हो रही है। यह बदलता मौसम खासकर बच्चों, सीनियर सिटिजन के साथ-साथ अस्थमा, साइनस, ब्लड प्रेशर और दूसरी पुरानी बीमारियों के मरीजों को प्रभावित कर रहा है। सिविल हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में मरीज़ सर्दी-खांसी, गले में खराश, बुखार, नाक बहना, सिरदर्द, स्किन में रूखापन जैसी शिकायतें लेकर आ रहे हैं। कुछ मरीज़ों को सांस की दिक्कत, सीने में जकड़न और एलर्जी के लक्षण भी दिख रहे हैं।
सर्दियों में महामारी फैलने का खतरा ज़्यादा होता है। इसे देखते हुए, हेल्थ डिपार्टमेंट ने लोगों से स्वाइन फ्लू, डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए खास सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही, चूंकि जिले के ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में रात में धुंध ज़्यादा होती है, इसलिए सीनियर सिटिज़न्स को ब्लड प्रेशर और जोड़ों के दर्द का ध्यान रखना चाहिए, जबकि छोटे बच्चों को गर्म कपड़े पहनने चाहिए।
ठाणे जिला सिविल अस्पताल के सर्जन डॉ पवार का कहना है कि अगर आपको बुखार, सांस की दिक्कत, लगातार खांसी हो या बीमारी के लक्षण बढ़ रहे हों, तो आपको बिना कोई दवा लिए तुरंत पास के सरकारी हॉस्पिटल में जांच करवानी चाहिए, खूब पानी पीना चाहिए, गर्म और पौष्टिक खाना खाना चाहिए, सुबह कोहरा होने पर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए, ठंडी हवा के सीधे संपर्क में आने से बचना चाहिए और पूरी नींद लेनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



