मतदान बढ़ाने हेतू दिवा में छात्रों - छात्राओं के जरिए जागरूकता अभियान

Awareness camping by students increase voting

मुंबई ,04 जनवरी (हि.स.) । मतदान प्रतिशत बढ़ाने और यह पक्का करने के लिए कि हर नागरिक लोकतंत्र के अधिकार का इस्तेमाल करे, ठाणे मनपा की दिवा वार्ड कमेटी के तहत वार्ड नंबर 27 और 28 में स्कूली छात्रों के ज़रिए एक असरदार मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया।

टीएमसी आयुक्त और चुनाव अधिकारी सौरभ राव के मार्गदर्शन में, स्वीप एक्टिविटीज़ की नोडल ऑफिसर डॉ. मिताली संचेती के साथ मिलकर ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन इलाके में स्वीप एक्टिविटीज़ के ज़रिए वोटिंग के बारे में बड़े पैमाने पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

दिवा स्टेशन (ईस्ट) के एस. एम. जी. विद्यालय में वोटिंग जागरूकता शपथ और सुबह की प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। इस सुबह के जुलूस में, स्टूडेंट्स ने प्लेकार्ड लिए हुए थे और “वोटिंग एक अधिकार और कर्तव्य है”, “आइए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट करें” जैसे नारे लगाए और लोगों में जागरूकता पैदा की।

स्कूल के प्रिंसिपल धडवे सर, सभी टीचर्स, स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने इस एक्टिविटी में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। साथ ही, स्वीप टीम हेड सचिन विलास वैदांडे (टीम नंबर 27 और 28) के नेतृत्व में, मच्छिंद्र साहेबराव मुंडे, गिरीश शेलार (सेंटर कोऑर्डिनेटर – 15), शिवा सांगले, निवृत्ति जाधव और स्वीप टीम के सदस्य मौजूद थे।

इस जागरूकता एक्टिविटी से लोगों में वोटिंग को लेकर एक सकारात्मक संदेश गया है, और आने वाले चुनावों में ज़्यादा से ज़्यादा मतदाता से बिना भय के मतदान करने की अपील की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा