टीएमसी नौपाड़ा वार्ड समिति की वोटिंग राइट्स ऐप हेतू जागरूकता मुहिम
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
मुंबई ,09 जनवरी (हि. स.) । राज्य चुनाव आयोग द्वारा विकसित किया गया वोटिंग राइट्स ऐप आज नौपाड़ा वार्ड कमेटी में बड़े पैमाने पर फैलाया गया, जिसका मकसद प्रजातंत्र को और ज़्यादा कुशल, पारदर्शी और आम लोगों के लिए पहुंच लायक बनाना है।
ठाणे मनपा आयुक्त व चुनाव अधिकारी सौरभ राव के मार्ग दर्शन में, उपायुक्त और नोडल ऑफिसर मिताली संचेती के साथ मिलकर और नौपाड़ा-कोपरी वार्ड कमेटी के चुनाव निर्णायक अधिकारी की पहल पर, नौपाड़ा वार्ड कमेटी ने एक ज़ोरदार और असरदार जन जागृति मुहिम चलाई है। इस अभियान को लोगों से तुरंत रिस्पॉन्स मिल रहा है, और डिजिटल मीडिया के ज़रिए सीधे वोटर्स तक पहुंचने की यह पहल लोगों का ध्यान खींच रही है।
यह ऐप चुनाव प्रक्रिया की सही, अपडेटेड और भरोसेमंद जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है। वोटर लिस्ट चेक करना, पोलिंग स्टेशन की जानकारी, वोटिंग की तारीख और समय, उम्मीदवार की जानकारी और चुनाव से जुड़े ज़रूरी निर्देश, ये सब इस ऐप के ज़रिए आसानी से मिल जाते हैं। खासकर, यह ऐप वरिष्ठ नागरिकों, पहली बार वोट देने वाले युवक-युवतियों और काम की वजह से बिज़ी रहने वाले नागरिकों के लिए बहुत काम का साबित हो रहा है।
नौपाड़ा वार्ड कमेटी की तरफ से चलाए जा रहे इस कैंपेन के तहत, घर-घर जाकर गाइडेंस, हर कोने पर इन्फॉर्मेशन बोर्ड, बैनर, पोस्टर और लाइव डेमोंस्ट्रेशन के ज़रिए ऐप डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। ठाणे शहर में खरकर अली, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर रोड और विकास प्लम इलाकों में गाड़ी घूम रही थी, हॉर्न बजाकर वोटिंग राइट्स ऐप का ज़ोर-शोर से प्रचार कर रही थी। टीचर चंद्रिका पालन स्वीप टीम के साथ नागरिकों से बातचीत कर रही हैं और असरदार तरीके से यह मैसेज दे रही हैं कि “हर मत मायने रखता है”।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत किया है, और कई लोगों ने कहा है कि इस ऐप ने वोटिंग को लेकर कन्फ्यूजन दूर कर दिया है। नागरिकों ने कहा, “पहले हमें जानकारी के लिए अलग-अलग जगहों पर पूछना पड़ता था, अब सारी जानकारी मोबाइल पर मिल जाती है।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



