

रामगढ़, 27 नवंबर (हि.स.)।
इनर व्हील क्लब रामगढ़ द्वारा महिलाओं के विरूद्ध अहिंसा समाप्त करने पर आधारित 16 दिवसीय संयुक्त राष्ट्र संघ के सक्रियता अभियान के अंतर्गत ऑरेंज द वर्ल्ड थीम पर जागरूकता कार रैली का आयोजन किया गया। यह वैश्विक अभियान प्रत्येक वर्ष 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक मनाया जाता है। इसका उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के प्रति होने वाली हिंसा को समाप्त करने के लिए समाज में संवेदनशीलता, जागरूकता और सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना है। कार रैली का शुभारंभ होप हॉस्पिटल से किया गया। शहर के विभिन्न मुख्य मागों से होते हुए यह रैली सैनी होटल पहुंच कर संपन्न हुई।
नारंगी रंग के परिधान में दिखे लोग
रैली में प्रतिभागियों ने नारंगी रंग के परिधानों, पोस्टरों और नारों के माध्यम से महिलाओं और लड़कियों के प्रति हिंसा मुक्त समाज का संदेश जन-जन तक पहुँचाया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को यह संदेश देना था कि हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। महिलाओं के लिए एक सुरक्षित, सम्मान जनक तथा समानता-पूर्ण वातावरण बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। रैली के माध्यम से क्लब ने संकल्प लिया कि वे निरंतर जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करती रहेंगी।
रैली में नमिता श्रॉफ, जनेशा वडेरा, निधि चौधरी, शर्मिष्ठा दत्ता, रंजू अग्रवाल, अनुराधा श्रॉफ, राजिंदर बुधवाल, नम्रता जैन, विजयालक्ष्मी अयंगर, रंजू अरोरा सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



