अयोध्या : नगर निगम ने जनता के लिए खोला 60 बेड का रैन बसेरा

अयोध्या, 11 दिसंबर (हि.स.)। रामनगरी आने वाले जन सामान्य को ठंड के दौरान आवासीय व्यवस्था में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए नगर निगम ने अस्थाई रैन बसेरे की स्थापना की कवायद तेज कर दी है। अयोध्या कैंट क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड एवं गांधी पार्क में 30-30 बेड के अस्थाई रैन बसेरा स्थापित किए गए हैं।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडेय ने गुरुवार काे बताया कि शीत लहरी और तापमान में निरंतर गिरावट को देखते हुए महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर निगम को लोगों को ठंड से बचने के लिए त्वरित उपाय करने के निर्देश दिए हैं। नगरीय क्षेत्र में आठ अस्थाई एवं स्थाई रैन बसेरा स्थापित किया जाना है।

अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड एवं गांधी पार्क में 30-30 बेड का रैन बसेरा बनाया गया हैं, जिसमें दोनों जगह 15-15 बेड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम के रेलवे स्टेशन एवं साकेत अंडरपास पर भी जल्द ही रंग बसेरा चालू कर दिया जाएगा।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय