परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सर्दी में मिलेगी गुड़ की गजक और बाजरे के लड्डू : जिलाधिकारी

संभल, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में संभल जनपद के परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सर्दी में गुड़ की गजक और बाजरे के लड्डू दिए जाएंगे। यह जानकारी गुरुवार काे जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने दी।

डीएम ने बताया कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों को ठंड के मौसम में चार माह तक सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन देने की योजना एक बार फिर से शुरू की गई है। इसमें बाजरा के लड्डू, गुड़ की गजक, चौलाई, भुना चना आदि बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि शीतकाल में किसी न किसी प्रकार का पौष्टि कारक पदार्थ हमें खाना चाहिए, यह चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत भी आता है। इसी क्रम में गत वर्ष भी शासन ने प्रत्येक बच्चे को 5 रुपये के हिसाब से प्रत्येक गुरुवार को चाहे चौलाई है या चिक्की है या गुड़ से बने कोई भी पौष्टिक पदार्थ हाे, वो खिलाने के लिए बोला गया है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस योजना के तहत दिसंबर माह में गुरुवार से ही न्यूट्रिशन युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाने लगा है।

उल्लेखनीय है कि जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के 1289 करीब प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय है। इनमें करीब 1, 62,000 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। पीएम पोषण योजना के तहत परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को रोज मिड-डे मील मिलता है। अब ठंड के मौसम को देखते हुए शासन ने बच्चों के लिए इसमें कुछ और पौष्टिक खाद्य सामग्री जोड़ने का फैसला किया है। इस योजना के तहत बच्चों को हर सप्ताह बाजरे के लड्डू, मूंगफली की चक्की, गुड़ की गजक, चौलाई, रामदाना लड्डू या भुना चना में से कोई एक चीज दी जाएगी। यह व्यवस्था दिसंबर से मार्च तक हर गुरुवार काे लागू रहेगी। अगर किसी कारणवश गुरुवार को स्कूल बंद हुआ, तो वितरण अगले दिन किया जाएगा। इस पर प्रति बच्चे पांच रुपये खर्च निर्धारित किए गए हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar