बांदा में हनुमंत कथा से पहले बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा—कम से कम चार बच्चे पैदा करें हिंदू
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
-अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाली पीढ़ियों के लिए जल जंगल जमीन बचाना मुश्किल हो जाएगा।
बांदा, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद बांदा में कथा वाचन करने आए चर्चित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं को जनसंख्या बढ़ाने की नसीहत दी । उन्होंने कहा कि हर हिंदू को कम से कम चार बच्चे पैदा करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाली पीढ़ियों के लिए जल, जंगल - जमीन बचाना मुश्किल हो जाएगा।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बांदा में हनुमंत कथा शुरू होने से पहले शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यहां वे पांच दिवसीय हनुमंत कथा अपने श्री मुख से सुनायेंगे। उन्होंने हिंदुओं को वेदों और यज्ञ परंपरा से जुड़ने का आह्वान किया और कहा कि पहले भारत में गुरुकुल हुआ करते थे । गुरुकुल में पढ़ने वाले बच्चे ग से गणेश पढ़ते थे लेकिन अंग्रेजों के जाने के बाद बच्चे ग से गधा पढ़ने लगे। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि आज हम अपनी जड़ों की ओर नहीं लौटे, तो भविष्य में हिंदू परिवारों की धार्मिक पहचान संकट में पड़ जाएगी।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि देश की उन्नति जातिवाद से नहीं बल्कि राष्ट्रवाद से होगी। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को राजनीति से ऊपर उठकर हिंदू मुस्लिम को छोड़कर देश की बेरोजगारी दूर करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को हिंदू धर्म में विश्वास नहीं है, उन्हें यहां रहने की जरूरत नहीं है। एक सवाल के जवाब में कहा कि जब हम उनके काबा में नहीं जाते तो फिर उनको बाबा के पास आने की क्या जरूरत है।
धीरेंद्र शास्त्री ने शिक्षा और संस्कारों पर जोर देते हुए कहा, यदि सनातनी वेदों का अध्ययन नहीं करेंगे और उन्हें नहीं मानेंगे, तो उनकी अगली पीढ़ियां 'जावेद' और 'नावेद' बन जाएंगी। कहां की कोई अगर पूछे धीरेंद्र शास्त्री क्या कर रहे हैं तो मैं बागेश्वर धाम मैं कैंसर का अस्पताल बनवा रहा हूं और गुरुकुल की स्थापना कर रहा हूं जिसमें बच्चे वेद पढ़ेंगे और हिंदुत्व की अलख जगाएंगे। यहां बच्चों को 'वेद विद्या' दी जाएगी।
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बांदा में 5 दिन हनुमंत कथा कहूंगा और ऐसा बीज बोकर जाऊंगा की न तो कभी यहां धर्मांतरण होंगे और न कोई अवैध निर्माण होगा। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि मैं संविधान बदलने का पक्षधर नहीं हूं। जो लोग संविधान को लेकर बाबा साहब पर टिप्पणी करते हैं उनकी मानसिकता ठीक नहीं है। संविधान में संशोधन होते रहे हैं। अगर कभी संशोधन होगा तो सेकुलरवाद का होगा। प्रेस वार्ता में हनुमंत कथा के मुख्य आयोजक बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह व फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह



