बागपत जिलाधिकारी ने गन्ना मिल से कराया 10 करोड़ का भुगतान
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
बागपत, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत की मलकपुर गन्ना मिल ने शुक्रवार को 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। जिलाधिकारी की सख्ती के बाद गन्ना मिल प्रबंधक ने यह भुगतान किया है। भुगतान की जानकारी शुक्रवार को मिल द्वारा जिलाधिकारी को दी गई।
बागपत जिलाधिकारी अस्मिता लाल की सख्ती और सक्रिय निगरानी के चलते मलकपुर चीनी मिल ने गन्ना किसानों को 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। यह भुगतान उन किसानों के लिए राहत लेकर आया है जो लंबे समय से अपने गन्ने का भुगतान पाने की उम्मीद कर रहे थे। जिलाधिकारी ने चीनी मिल के स्टॉक और बिक्री पर नजर रखने के लिए साप्ताहिक रिपोर्ट तलब की है, ताकि किसानों का भुगतान समय पर हो सके। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि यह भुगतान सराहनीय है लेकिन किसानों के कुल बकाये की तुलना में यह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने चीनी मिल प्रबंधन को निर्देशित किया है कि शीघ्र ही ऋण स्वीकृत कराकर शेष राशि का पूर्ण भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी



