मौनी अमावस्या पर बलिया में लाखों ने किया गंगा स्नान

बलिया, 18 जनवरी (हि.स.)। लोक आस्था के पर्व मौनी अमावस्या पर रविवार को जनपद बलिया के गंगा घाट आस्थावनों से पट गए। घना कोहरा के बावजूद भोर से ही श्रद्धालुओं ने गंगा के विभिन्न घाटों पर आस्था की पवित्र डुबकी लगाई।

मौनी अमावस्या के दिन बलिया में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। गंगा के शिवरामपुर, महावीर घाट और मालदेपुर समेत अन्य प्रमुख घाटों पर लाखों श्रद्धालु सूरज निकलने से पहले ही पहुंच गए।

गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। तड़के से ही शुरू हुआ सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। गंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा क्षेत्र हर-हर गंगे और जय श्रीराम के जयघोष से गुंजायमान होता रहा।

श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और चावल-तिल का दान किया। मान्यता है कि मौनी अमावस्या पर मौन रह कर गंगा स्नान करने से पुण्य मिलता है। इसी आस्था के साथ दूर-दराज से आए लोगों ने शहर से सटे गंगा घाटों पर पहुंचकर विधिपूर्वक स्नान किए। भीड़ के मद्देनजर प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रमुख घाटों पर पुलिस बल और गोताखोरों की तैनाती दिखी। गंगा स्नान के बाद लोगों ने महर्षि भृगु और बालेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक भी किया। जिससे इन मंदिरों पर लम्बी-लम्बी कतारें देखी गईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी