मामूली विवाद को लेकर फायरिंग, दो खोखे बरामद

फायरिंग के बाद रास्ते पर पड़े खाली खोखे

आसनसोल, 12 जनवरी (हि. स.)। सोमवार को आसानसोल के बराकर में क्रिकेट खेल को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया।

आरोप है कि बराकर पुलिस चौकी के सामने हवा में गोली चलाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाटीचार्ज किया। घटनास्थल से दो गोली के खोखे बरामद किए गए हैं।

यह घटना आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर में हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घटना की खबर पाकर कुल्टी के विधायक का डॉक्टर अजय पोद्दार मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि उन्हें भी घटना के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह इलाका एक रिहायशी और शांत इलाका है। यहां पर सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं और सभी को एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर रहना भी है।

घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय नेता अमित कुमार यादव ने बताया कि रविवार छोटे-छोटे बच्चों के क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था। जिसे प्रशासन ने बैठकर आपस में सुलझा भी दिया था। लेकिन सोमवार दोनों पक्षों ने इसे फिर से हवा दी और स्थिति काफी बिगड़ गई।

अमित यादव ने बताया कि वह नहीं जानते कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। लेकिन उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि बंगाल के धरती को अगर कोई अशांत करना चाह रहा है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। हालांकि इस बारे में जब हमने इलाके के एक व्यक्ति से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी के सामने गोली चली है। हालांकि गोली किसने चलाई यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपितों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा