एसआईआर' प्रक्रिया के विरोध में उतरे नागरिक, बसन्ती राज्य मार्ग बाधित

दक्षिण 24 परगना, 19 जनवरी (हि. स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के बसन्ती राज्य मार्ग पर सोमवार सुबह मतदाता सूची के 'विशेष गहन पुनरीक्षण' (एसआईआर) के नाम पर योग्य मतदाताओं को कथित रूप से प्रताड़ित करने के विरोध में स्थानीय निवासियों ने पथावरोध कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने बसन्ती थाना क्षेत्र के भांगनखाली इलाके में टायर और घास-फूस जलाकर अपना विरोध जताया। सप्ताह के पहले कार्यदिवस पर हुए इस अवरोध के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। मार्ग के दोनों ओर यात्री बसों और छोटे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे विद्यालय-महाविद्यालय के छात्रों, कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों और नित्य यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

आंदोलनकारियों का आरोप है कि निर्वाचन आयोग के विशेष नोटिस के नाम पर आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से जांच केंद्रों पर बुलाया जा रहा है और उनके वैध दस्तावेजों पर भी संदेह व्यक्त करते हुए उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

स्थानीय निवासियों का दावा है कि कई व्यक्तियों को एक ही प्रक्रिया के लिए बार-बार बुलाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि यह उत्पीड़न तत्काल बंद नहीं हुआ, तो आगामी दिनों में और भी व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

प्रदर्शन में शामिल अब्दुल हाकिम शेख नामक व्यक्ति ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जिन नागरिकों के नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में सम्मिलित हैं, उन्हें भी नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है। इस विषय में जब खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) और उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) से संपर्क किया गया, तो वे निर्वाचन आयोग के निर्देशों की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। विदेशी नागरिकों की पहचान के नाम पर यहां 50-60 वर्षों से रह रहे स्थायी निवासियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं, अपितु आम नागरिकों का स्वतःस्फूर्त विरोध है।

विरोध प्रदर्शन के कारण उत्पन्न स्थिति को संभालने के लिए बसन्ती थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक, यातायात बहाल करने की कोशिशें जारी थीं और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता