हथनेवरा में 15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण संपन्न

हथनेवरा में 15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण संपन्न

कोरबा/जांजगीर-चांपा 31 दिसम्बर (हि. स.)। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में महिलाओं, बालिकाओं में कौशल विकास करने एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाने तथा समान अवसर एवं भागीदारी प्रत्येक बिटिया हो सक्षम थीम पर विकासखण्ड बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम-हथनेवरा आंगनबाड़ी केन्द्र 04 में 15 दिवसीय ब्युटी पार्लर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल ने बुधवार काे बताया कि ब्युटी पार्लर प्रशिक्षक अंजली अग्रवाल एवं साथी ऐश्वर्या, लैक्मे अकैडमी, बिलासपुर के द्वारा प्रशिक्षार्थी महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं निरंतर 15 दिवस सौंदर्य सेवाओं के अनेक पहलुओं के अभ्यास की परीक्षा ली गई। जिसमें लिखित एवं मौखिक प्रश्न पूछे गए, प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध करने प्रत्येक प्रशिक्षार्थी से मौखिक परीक्षा में-स्कीन टोन पहचान करना, मेकअप, थ्रेड, कलर कॉम्बिनेशन बनाना, वैक्सिंग, आदि पूछा गया तथा वैक्सिंग, हेयर कटिंग, अपरलिप्स, थ्रेडिंग, मेकअप प्रोसेस आदि पर प्रायोगिक परीक्षा ली गई। परीक्षा में सभी प्रशिक्षार्थियों द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया जिसके उपरांत सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल के द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उत्साह वर्धन किया गया एवं आने वाले रामय में अपने सीखे कौशल को एक प्लेटफार्म देने और आर्थिक रूप से सक्षम बनने के लिए विभाग की महिला कोष एवं ऋण योजना के अंतर्गत प्रावधानों से अवगत कराते हुए आगे बढ़ने हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजरों से संपर्क करने की जानकारी दी गई। इस दौरान परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह ऋचा तिवारी, पर्यवेक्षक रजनी साहू, केन्द्र प्रशासक, सखी वन स्टॉप सेंटर सुश्री एच. निशा खान, सरपंच दुष्यंत सिंह सहित संबधित अधिकारी कर्मचारी, महिलाएं एवं किशोरी बालिकाएं लाभान्वित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी