कोरबा, 26 दिसंबर (हि. स.)। शहर के व्यस्ततम इलाके सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर आज शुक्रवार काे सुबह करीब 11 से 11:30 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मधुमक्खियों के झुंड ने राहगीरों और दुकानदारों पर अचानक हमला कर दिया। घटना चंडिका मंदिर के सामने उस स्थान की है, जहां रोजाना हटरी लगती है और लोगों की आवाजाही बनी रहती है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे स्थित एक पुराने पेड़ पर मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता बना हुआ है। सुबह के समय जब बाजार क्षेत्र में चहल-पहल थी, तभी मधुमक्खियां अचानक झुंड के रूप में बाहर निकलीं और लोगों पर हमला शुरू कर दिया। हमले से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। कई दुकानदारों ने तत्काल अपनी दुकानें बंद कर लीं, जबकि राहगीर सिर छिपाने के लिए सुरक्षित स्थान तलाशते रहे। करीब 15 से 20 मिनट तक इलाके में भय का माहौल बना रहा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि छत्ता काफी ऊंचाई पर है और आम लोगों की पहुंच से बाहर है, जिससे इसे हटाना आसान नहीं है। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि किसी जानकार टीम के माध्यम से छत्ते को सुरक्षित रूप से हटवाया जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके। फिलहाल घटना के बाद स्थिति सामान्य हो गई है, लेकिन लोगों में डर बना हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



