मुजफ्फरपुर में घर पर फायरिंग, बदमाश फरार

पटना/मुजफ्फरपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत रोहुआ पेट्रोल पंप के पास गुरुवार उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

घटना में गृहस्वामी बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। पुलिस को मौके से एक खोखा भी बरामद हुआ है। फायरिंग की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज सामने आया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश बेखौफ होकर गोलियां चलाते हैं और फिर तेजी से मौके से फरार हो जाते हैं। पीड़ित गृहस्वामी की पहचान बावन बीघा निवासी सतीश कुमार ठाकुर के रूप में हुई है।

गृहस्वामी सतीश ठाकुर के अनुसार, जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है। उन्होंने इस मामले में पहले ही मुसहरी थाना में रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई हुई है। उनका आरोप है कि इसी विवाद और रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने उन्हें डराने के इरादे से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया गया कि रोहुआ स्थित जमीन और मकान उन्हीं का है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इसी जमीन से संबंधित शिकायत उप मुख्यमंत्री सह भूमि एवं राजस्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा से भी की गई थी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है। घटना के बाद से रोहुआ और आसपास के इलाकों में भय का माहौल है। पुलिस ने जल्द मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी